बुलंदशहर, । बुलंदशहर में रविवार की देर शाम को हुई एक खौफनाक वारदात ने दहलाकर रख दिया। जिले के छतारी थाना क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ जा रहे युवक को धारदार हथियारों से लैस पांच लोगों ने घेर लिया। हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ वार कर गर्दन काट दी। युवक की मौत की पुष्टि करके हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सरेशाम हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत है। वहीं एसएसपी संतोष कुमार ने कहा है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।छतारी क्षेत्र के गांव सलाबाद निवसी 20 वर्षीय अजीत पुत्र चमन सिंह देर शाम घर लौट रहा था। जब गांव के बाहर स्थित शराब की दुकान के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही पांच लोगों ने उसे घेर लिया। हमलावरों ने फरसे और चाकुओं से वार कर हत्या कर दी। मौत की पुष्टि करके आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि अजीत का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। तीन माह पूर्व युवती ने अजीत से प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली थी। इसकी पुलिस को कोई शिकायत भी नहीं कि गई। जांच में पता चला है कि युवती के आत्महत्या करने के बाद अजीत गांव से फरार हो गया था और शनिवार को ही लौटा था। जांच में पिता और उसके चार पुत्रों के नाम प्रकाश में आए हैं। दबिश दी जा रही है। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।सरेराह अजीत को घेरकर हमलावरों लाठी ओर फरसों से वार किया। गांव से 200 मीटर दूर हुई दुस्साहसिक घटना के दौरान अजीत के दोस्तों ने उसके घर पर हमलावरों की बाबत बताया। अजीत के पिता घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पीड़ित पिता चमन सिंह ने बताया कि मैं जैसे ही नजदीक पहुंचा तो अजीत चिल्ला रहा था कि कोई तो बचा लो। मैंने शोर मचाया तो मुझे पुकारा कि पापा मुझे बचा लो। चमन सिंह का कहना है कि एक हमलावर ने उसे पकड़ लिया और बाकी उस पर हमला करते रहे।
