खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ से 60 श्रद्धालुओं के दल को नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने एक यात्रा बैग देकर एवं तिलक वंदन कर अमरनाथ यात्रा के लिए बिदा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए कहा,” *पुण्यात्माओं को ही बाबा अमरनाथ के दर्शन का सौभाग्य मिलता है।* अमरनाथ यात्रियों का दल छोटी काशी गोलागोकर्णनाथ से खाटू श्याम राजस्थान होते हुए अमरनाथ तक की यात्रा करेंगे। अमरनाथ यात्रा में मलिखान सिंह ,कमलेश सिंह, रविन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, अनुज मौर्य, अयोध्या प्रसाद, अवनीश कुमार, सुधीर सिंह,अनुज गुप्ता सहित 19 माता बहने भी गई है।
