खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू
मोहम्मदी खीरी :- बरवर क्षेत्र के ग्राम भानपुर स्थिति दिन शनिवार को बरबर क्षेत्र के यू के डी चिल्ड्रेन एकेडमी भानपुर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण मुरारी वर्मा ,मुख्य अतिथि वर्तमान प्रधान डालचंद कुशवाहा ,अध्यक्ष आनंद कुमार वर्मा , महेश शुक्ला , त्रिलोकी नाथ मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पारजन कर किया ।विश्व योग दिवस का आयोजन स्कूल परिसर में योग प्रशिक्षक महेंद्र कुमार के मार्ग निर्देशन में अनुलोम विलोम ,सूष्म शारीरिक संचालन से शुरू होकर विभिन्न योग जैसे वृक्षासन, ताड़ासन ,दंडासन, वक्रासन, मकरासन ,भुजंगासन, त्रिकोणासन ,स्वशासन आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन अध्यापकों एवं अभिभावकों के द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के संचालक संदीप वर्मा ने योग दिवस का महत्व बताते हुए अर्थ भी बताया और कहा कि योग करने से आत्मा और शरीर का जोड़ होता है और व्यक्ति का शारीरिक ,मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है इस कार्यक्रम में हिंदी माध्यम के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य पपिन्दर सिंह एवं हिंदी एवं अंग्रेजी मीडियम के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं और अभिभावकगण आदेश मिश्रा, कलेक्टर सिंह ,रामकिशोर कुशवाहा ,अरविंद वर्मा ,ललित कुमार आदि मौजूद रहे।
