(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। बीजेपी नेता और समाजिक कार्यकर्ता अनस कुरैशी के माता-पिता ने शनिवार को बड़ागांव कस्बे में इंडियन इंटर प्राइजेज मेडिकल स्टोर का संयिक्त रूप से उद्घाटन किया। अनस कुरैशी के पिता रईस अहमद व माता अन्नो बानो ने संकहा कि यह उनके लिए सौभाग्यशाली दिन है। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी सुविधाएं बढ़ने से स्थानीय लोगों को काफी सहुलियत होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने कहा कि सस्ते दामों पर लोगों को दवा उपलब्ध कराएं ताकि गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से इलाज करा सके। गरीब की सेवा करना ही इंसान का धर्म है। मेडिकल स्टोर संचालक मोहम्मद सालिम ने बताया कि हमारे मेडिकल स्टोर पर प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाईयां उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगी, और हमारी कोशिश रहेगी कि हम सभी आम जनमानस के सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए कार्य करें। सैनिकों के लिए विशेष छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि इस मेडिकल स्टोर पर ऑपरेशन संबंधित सभी उपकरण व दवा सस्ते दामों में मिलेगी। मेडिकल स्टोर होने से उन मरीजों को भी लाभ होगा, जिन्हें हर समय दवा की जरूरत रहती है। घर से अपने व्हाट्सएप पर डॉक्टर का पर्चा मंगा कर दवाएं खरीद सकेंगे। डोर टू डोर होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद अनस, डॉक्टर आहूजा, ग़यूर अहमद, जाकिर हुसैन, अजीज अहमद, रणजय शर्मा, इमाद किदवाई, आदिल किदवई, मोहम्मद इस्लाम, नियाज अहमद, शान मोहम्मद, अरशद, जमालुद्दीन, पंकज श्रीवास्तव, रितेश आदि कई लोग मौजूद रहे।
