Breaking News

तालाब में मिला लापता किसान का शव

 

मुजफ्फरनगर, । पुरकाजी क्षेत्र के गांव मांडला से लापता किसान का शव गांव के बाहर स्थित तालाब में मिला। स्वजन ने हंगामा कर काफी देर तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया था।गांव निवासी अनुसूचित जाति के 55 वर्षीय धीर सिंह उर्फ धीरेंद्र पुत्र बलवंत सिंह छोटे किसान थे। स्वजन के मुताबिक शुक्रवार शाम पत्नी कुसुम ने जंगल से घास की गठरी उठवाकर घर लाने के लिए कहा था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे। शनिवार सुबह उनका शव गांव के बाहर स्थित तालाब में पड़ा मिला। शव बाहर निकाला तो सिर में दो बड़े घाव देखकर स्वजन ने हत्या की आशंका जताई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वाड को बुला लिया।स्वजन ने हंगामा करते हुए शव को काफी देर तक उठने नहीं दिया। प्रधानपति सुनील गुर्जर और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के समझाने के बाद स्वजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय गौतम ने कहा कि पहले भी गांव में समाज के युवक की हत्या हुई थी। कहा कि यदि पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिला तो भीम आर्मी हर तरह से पीडि़त परिवार की लड़ाई लड़ेगी। उधर, विधायक प्रमोद उटवाल ने कोतवाल से घटना का जल्द राजफाश करने और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।किसान के बेटे ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!