Breaking News

अयोध्या के प्रमुख पार्कों में 2.5 किलोवाट क्षमता का सोलर ट्री स्थापित किया जायेगा

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोलर पॉलिसी-2022 के तहत जनपद अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत उ०प्र० नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों एवं मार्गों का सोलर के माध्यम से ऊर्जीकरण किया जा रहा है।वर्तमान में अयोध्या के प्रमुख पार्कों में 2.5 किलोवाट क्षमता का सोलर ट्री स्थापित किये जाने हेतु यूपीनेडा एवं एन0एच0पी0सी0 (नेशनल हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन) के मध्य आज समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया गया।

इस दौरान निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ग्रेड-1, यूपीनेडा, आर०पी० सिंह एवं वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ग्रेड-1, यूपीनेडा, अजय कुमार-1 तथा जनरल मैनेजर, एन०एच०पी०सी० आर०पी० सिंह एवं उनके सदस्य उपस्थित रहें।

इस संयंत्र की स्थापना एन०एच०पी०सी० के सहयोग से पार्कों के सौन्दर्यीकरण हेतु पार्कों का चयन नगर आयुक्त अयोध्या के माध्यम से किया जायेगा।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!