(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह गिट्टी लेकर जा रहा डंफर ओवर टेक करन के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे् में पलट गया। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के मुतािक बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह गिट्टी लेकर जा रहा डंफर बाबा कुटी-फतेहपुर मार्ग पर बेहड़ा गांव के निकट ओवर टेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। डंफर पलटने के बाद लोगों की भीड़ लग गईे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाला। दोनों को मामूल चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों को को स्थानीय चिकित्सक के पास भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में डंपर चालक व खलासी को हल्की छोटे आई थीं।जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत सामान्य है।
