खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एन किला मोहम्मदी के पास गुरुवार शाम स्कूटी सवार युवक सड़क पर बने सीवर टैंक के ढक्कन के चलते अनियंत्रित हो गया और सड़क पर ही पलट गया। इस दौरान उसके सिर पर काफी गहरी चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को कृष्णानगर पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आशियांना के न्यू गरौड़ा में पत्नी पिंकी के साथ रहने वाले 28 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर सूरज सिंह पुत्र स्व जयराज सिंह रोजाना की तरह गुरुवार को आशियांना के भदरुख स्थित अपने पुस्तैनी घर गए हुए थे। भदरुख में ही उसकी मां पूनम, भाई शक्ति ठाकुर, बॉबी और दादी रमा देवी रहती हैं। परिजनों के मुताबिक सूरज रोजना उनसे मिलने आता था। शुक्रवार शाम सवा सात बजे के लगभग वह भदरुख से स्कूटी से वापस न्यू गरौड़ा जा रहा था तभी सेक्टर एन किला मोहम्मदी के पास सीवर के ढ़क्कन के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह पलट गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।