खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।विकास खण्ड कुम्भी गोला के कस्बा सिकन्द्राबाद में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का सेमी फाइनल का मैच अमेठी vs देवरी के बीच खेला गया जिसमें अमेठी ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें देवरी ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 271 रन बनाकर विपक्षी टीम को एक बड़ा लक्ष्य दिया बाद में अमेठी ने बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में महज 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।आज के
मैन ऑफ दा मैच रहे खिलाड़ी अली खान जिनको मैंन आफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया जिनकी व्यक्तिगत उपलब्धि बल्लेबाजी करते हुए शानदार 77 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए कमेटी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट का फ़ाइनल दिन शनिवार 14 तारीख को प्रातः 10 बजे से भदौरिया क्लब देउरी एवं RCB क्लब महोली के मध्य खेला जायेगा ।इस मौके पर उपस्थित सम्मानित राजेश सिंह चौहान जी ,शैलेंद्र चौहान जी ,हिमांशू सिंह चौहान , गोल्डी मिश्रा , नवल किशोर दीक्षित ,विकास कुमार मिश्रा ,अनुराग बिंदु वर्मा ,शीबू ,वलीउल्ला, मनोज भदौरिया, शिवनरायन तिवारी सौरभ सिंह ,मंगल वर्मा, कार्तिक चौहान
