खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण थाना रामपुर मथुरा, सदरपुर , अटरिया, लहरपुर, कमलापुर की पुलिस टीमों द्वारा 3 वांछित,वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा वारण्टी रामखेलावन पुत्र पुत्ती यादव, रामलखन पुत्र पुत्तीलाल निवासी चिखडी धंधार थाना रामपुर मथुरा को गिरफ्तार किया है।
थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित नीरज पुत्र बांकेलाल निवासी अजीमाबाद थाना महमूदाबाद को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त के पास से 1 चोरी का मोबाईल फोन कवर सहित जिसका रंग ब्राउन बीबो रंग गोल्डन बीबो कम्पनी बरामद हुआ। थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राजू पुत्र मेडीलाल निवासी गढा मजरा कुंवरपुर थाना अटरिया को गिरफ्तार किया है।
थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र मोतीलाल निवासी पुरबिया टोला कस्बा व थाना लहरपुर व वारण्टी सूरज पुत्र सत्यप्रकाश निवासी बेहटी कस्बा व थाना लहरपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना कमलापुर पुलिस द्वारा थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी पच्ची उर्फ रामेन्द्र पुत्र अशोक पासी निवासी मुजफ्फरपुर थाना कमलापुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
