खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। तहसील गोला क्षेत्र के बांकेगंज में रेलवे पुल पर स्नान कर रहे 24 लड़कों पर 2 दिन की कार्यवाही में आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। जिन्हें अब कोर्ट में 17 जून को उपस्थित होने को कहा गया है । यह जानकार मैलानी आरपीएफ प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने दी है । उन्होंने बताया कि 13 युवक ग्राम कुकरा और 11 युवक अलीगंज क्षेत्र के ग्राम भैठिया के रहने वाले हैं ।उन्होंने बताया कि उनको सूचना मिल रही थी बांकेगंज रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर करीब 1 किमी की दूरी पर सीतापुर ब्रांच नहर वाले ब्रिज संख्या 246 पर रोजाना 20 से ज्यादा लड़के स्नान करते हैं। यह लोग रेलवे ब्रिज पर गार्डर के ऊपर चढ़कर वहां से नहर में छलांग लगाते थे । इसके अलावा रेलवे पटरी के ऊपर से यह लोग मोटरसाइकिल भी निकालते देखे गये हैं ।
इतना ही नहीं यह सभी लड़के रेलवे लाइन के किनारे अपनी मोटरसाइकिल को भी खड़ा कर रहे थे। इनकी 11 मोटरसाइकिल को भी आरपीएफ टीम ने अपने अण्डर में लिया है
