पिता ने पड़ोसी पर आशंका जता दर्ज कराया मुकदमा
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र स्थित रिक्शा
कालोनी में रहने वाला एक 15 वर्षिय किशोर छात्र घर के बाहर से खेलते खेलते संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वही परिजनों ने गुमशुदा किशोर बेटे की तलाश करने के बाद पडोसी पर गायब करा देने की आशंका जाहिर करते हुए आशियाना थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम1 निकट स्थित रिक्शा कालोनी निवासी बाबूलाल पुत्र रामकरन के अनुसार उनका 15 वर्षिय पुत्र आलोक कुमार जोकि कक्षा 7 का छात्र है बीते 22 फरवरी को घर के पास बच्चों के साथ करीब 3 बजे खेल रहा था और सांयकाल 6 बजे से लापता हो गया। गुमशुदा किशोर के पिता का आरोप है उनकी रंजिश मुहल्ले के ही सनी दीक्षित व संजू दीक्षित से है,उनके विरुद्ध उन्होंने पहले भी रमाबाई चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया था । वह उन्हें अक्सर उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहते थे। जिसके चलते उन्होंने अपने पडोसी के खिलाफ पुत्र को रंजिशन गायब करा देने का शक जाहिर करते हुए नामजद लिखित शिकायत किया है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश में जुटी है |