मेरठ, । मवाना स्थित एएसपीजी कालेज के सामने बुधवार रात दो कारों में भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों कार सवार सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा लेकिन कई की हालत गंभीर होने के कारण मेरठ रेफर कर दिया।जानकारी के मुताबिक नगर के रामबाग कालोनी निवासी मोहित बुधवार रात करीब 11 बजे कार संख्या यूपी-15 एजेड-1017 से मेरठ से मवाना लौट रहा था। जब वह नगर में एएसपीजी कालेज के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही कार संख्या यूपी15एबी-9768 से भिड़ंत हो गई। मोहित के अलावा दूसरी कार में सवार सुरेंद्र, शुभम व शिवा निवासी गांव सांधन, विशाल धामा निवासी निलोहा व अंतेश घायल हो गए। मौके पर चौकी प्रभारी उपेंद्र राणा व पीआरवी 588 पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी भिजवाया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। उधर, रास्ते से क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटाकर मार्ग सुचारू किया। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक का कहना है कि सूचना पर घायलों के स्वजन भी आ गए थे वह उन्हें मेरठ ले गए। उक्त मामले में देर शाम भी कोई तहरीर नहीं आई।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …