खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर बदलापुर : कंपोजिट विद्यालय बडेरी में 21 मई से चल रहे समर कैंप का समापन 10 जून को हर्षोल्लास के साथ हुआ। एनईपी 2020 के तहत आयोजित इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को रुचिपूर्ण और आनंददायक शिक्षा अनुभव देना, रचनात्मकता, आत्मविश्वास, जीवन कौशल और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था। तीन सप्ताह तक चले इस कैंप में खेल, कला, विज्ञान, सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास किया गया।
डॉ. कमलेश कुमार यादव ने कैंप गतिविधियों का निरीक्षण किया और सराहना की। प्रवक्ता कमलेश मौर्य बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित हुए। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों पर संवाद कर जानकारी ली। डॉ. ओमप्रकाश गुप्त ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय, एसआरजी डॉ. अखिलेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार यादव सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।