Breaking News

मासूम बच्चे को बचाने के लिए नाना ने कुआं में लगाई छलांग

पुरवा-उन्नाव

तहसील के सहरावां गांव में घर के सामने बने कुआं में एक तीन वर्षीय मासूम खेलते हुए गिर गया। आवाज़ सुनकर उसके नाना भी नाती को बचाने के लिए कुएं में फांद गये। दोनों के मौत की सम्भावना है। मौके पर एसडीएम समेत पुलिस व फायर टीम उपस्थित है। घटना के दो घंटे बाद भी शव निकाल पाने में प्रशासन नाकामयाब रहा।
प्राप्त विवरण के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव सहरावां में नवल सोनी उम्र ५० के घर के सामने एक गहरा कुआं है और उसी के बगल में मंदिर बना हुआ है। नवल सोनी की बेटी मोनी का एकलौता पुत्र शिवांश उर्फ विनायक उम्र लगभग तीन वर्ष खेलते हुए कुएं में जा गिरा। उसे बचाने के चक्कर में नाना नवल भी कुएं में फांद गये। किंतु दोनों अब तक लापता हैं। उन दोनों को बचाने के लिए गांव के बचल्लू सिंह कमर में रस्सा बांधकर उतरे लेकिन दम घुटने की वजह से उन्हें बाहर निकाला गया किन्तु वे बेहोश हो गए। आनन फानन में बचल्लू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बालक शिवांश एवं उसके नाना नवल की मौत की सम्भावना है। मौके पर एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया, सोहरामऊ थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम पहुंच चुकी है किन्तु गोताखोर न होने से कोई कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। जबकि प्रशासन ने आक्सीजन की व्यवस्था कर रखी है। ग्रामीणों की माने तो कुआं लगभग ७० फुट गहरा है। आपको बता दें कि नवल सोनी ने अपनी पुत्री मोनी का विवाह लगभग चार वर्ष पहले लखनऊ के गोसाईगंज निवासी मनोज सोनी के साथ किया था। लगभग १५ दिन पहले शिवांश अपनी मां के साथ नाना के घर आया था। गांव में मातम पसरा हुआ है और भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन लगातार शव निकालने के लिए मशक्कत कर रहा है किन्तु खबर लिखे जाने तक सफलता हाथ नहीं लगी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!