(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी सतरिख स्थित टी.आर.सी. लॉ कॉलेज में बृहस्पतिवार 05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला, पर्यावरण प्रहरी की उपस्थिति में पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति मुख्य अतिथि एवं छात्र छात्राओं के द्वारा भाषण के माध्यम से जागरूकता संदेश का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि महोदय, कॉलेज के प्रबंधक डा. सुजीत चतुर्वेदी एवं प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता के द्वारा दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस की थीम इंड प्लास्टिक पाल्यूशन को ध्याान में रखकर कार्यक्रम मे प्लास्टिक उत्पादों और उसके उपयोग को पूर्णरूप से न करने को लेकर सभी ने संकल्प लिया, कि हम सभी को प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग पूरी तरह से बंद करना होगा। जिससे कि पर्यावरण को इससे होने वाले नुकसान से बचाया जा सके, साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा किं प्लास्टिक का उपयोग मानव के स्वास्थय के लिये भी लाभदायक नही है। इस अवसर पर संस्था के छात्र एवं छात्राएं जितेन्द्र साहू, नाजिया अजमत, अर्चना साहू, राजीव कुमार, नरेन्द्र दीक्षित आदि ने अपने सम्बोधन में पर्यावरण के प्रति संरक्षण एंव सुरक्षा को अपने दैनिक जीवन में स्थान देने के लिए कहा जिससे कि हम विलुप्त होती प्रजातियों की रक्षा कर सकें, और आने वाले भविष्य को अच्छा किया जा सके। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला ने भी संबोधन के द्वारा सभागार में उपस्थित सभी को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया और सभी से न केवल पौधरोपण बल्कि उन पौधो को संरक्षित करने की भी प्रेरणा दी। जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी एक अच्छा और स्वस्थ वातावरण मिल सके। उन्होने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष पर्यावरण दिवस एंव अन्य अवसरों पर पेड़ तो लगाते हैं, लेकिन उन्हे सुरक्षित एंव संरक्षित करने का प्रयास नही करते हैं। इसलिए हमें पेड़ लगाने के साथ ही उन्हे बड़े होने तक संरक्षित करने के लिए भी प्रयास करना होगा। जिससें कि सरकार एंव हम सभी का पर्यावरण के प्रति प्रयास सफल हो सके। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रबंधक डा. सुजीत चतुर्वेदी के द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया एंव मुख्य अतिथि, प्रवक्तागणों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा संस्था परिसर मे पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे डा. दीपमाला श्रीवास्तव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी प्रवक्तागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कल 05 जून 2025 को संस्था में वित्तीय साक्षरता के विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें कि मुख्यवक्ता सुश्री रितुबाला जी के द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर सारगर्भित रूप सें एक बेहतर वित्तीय प्रबंधन, निवेश एंव वित्तीय सुरक्षा के विषय पर प्रकाश डाला गया। जिससें वेबिनार मे ऑनलाइन रूप से जुड़े लोगो को जानकारी एवं ज्ञान प्राप्त हो सका।
