(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। ईदगाह कमेटी ने ईद-उल-अजहा की नमाज और कुर्बानी से संबंधित तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। ईदगाह कमेटी ने इस बार ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज 7:30 बजे व दूसरी नमाज ठीक 8:00 बजे अदा कराने का फैसला किया है। मुगल दरबार में ईदगाह कमेटी की मीटिंग में कमेटी के अध्यक्ष उमेर किदवई ने सभी से रायशुमारी की और उसके बाद ये तय किया गया कि इस बार पीरबटावन की ईदगाह में बकरीद की नमाज ठीक 7:30 बजे व दूसरी नमाज ठीक 8:00 बजे अदा की जाएगी। वहींं कमेटी के सदर उमेर किदवाई व महासचिव हाजी शहाब खालिद ने अपील की कि कुर्बानी करते समय किसी भी तरह के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना करें। कुर्बानी के बाद साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। वही जानवरों से निकलने वाली गंदगी को शहर से दूर कहीं मिट्टी के गड्ढे में दफन करें। जिससे अन्य किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी न हो। वही मोहल्ले में जहां कूड़ा इकट्ठा किया जाता है, वहां पर भी जानवरों की हड्डियां व अवशेष ना डालें। मुस्लिम भाइयों से गुजारिश की गई कि बकरीद सादगी से मनाएं, तथा अपने आसपास गरीब लोगों को ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के तरीकों के बारे में हमारे बड़े आलिम व उलमा जो बताएं, हम सब उस पर अमल करें। इस मौके पर ईदगाह कमेटी से इरफान कुरैशी, हाजी मुजीब उद्दीन अंसारी, ताज बाबा राइन, मो, तैयब बब्बू, मो आसिफ सभासद, इरफान राईन, अंजुम किदवाई, रेहान अंसारी, सलमान अंसारी, तौकीर जमाल, आदिल अंसारी, जावेद अहमद जेठू, अफ़सारुल नेता आदि लोग मौजूद रहे।
