खबर दृष्टिकोण बाराबंकी। जिले में बुधवार की देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब दो मोटर साईकिलों की आमने सामने भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरे अधेड़ को पीछे से आ रही कार रौंदते हुए निकल गई। मौके पर पहुंची पुलिस घायल शख्स को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल ले गई। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बुधवार की शाम बड्डूपुर थाना क्षेत्र के डफर पुर चौराहे पर दो मोटर साईकिलों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे 56 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी (नेवाजपुर सद्दीपुर जहांगीराबाद को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर कार का चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक पदम प्रकाश सिंह ने गंभीर रूप से घायल बृजेश कुमार को पुलिस की गाड़ी से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हिमांशु ने बृजेश कुमार की हालत को चिंताजनक बताया, और जानकारी दी, कि उनके पैरों में बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया है। साथ ही उन्हें हेड इंजरी भी हुई है। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वहीं दुर्घटना में घायल हुए दूसरे मोटरसाइकिल सवार को मामूली चोटे आई हैं। जिसका उपचार निजी डॉक्टर के यहां कराया जा रहा है। पुलिस फरार कर चालक की तलाश कर रही है।
