लखनऊ खबर दृष्टिकोण | राजधानी लखनऊ के 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विजली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आई ।जनता दर्शन मे लगभग 3 दर्जन से अधिक ज़िलों से सैकड़ो लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत रायबरेली, पीलीभीत,जालौन, मुरादाबाद सहित अन्य कई जिलाधिकारियों,फिरोजाबाद, बदायूं, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर, चकबंदी आयुक्त सहित अन्य सम्बंधित उच्चाधिकारियों व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की।
उप मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में आये लोगों को यह भी बताया कि www.keshavprasad maurya.com वेबसाइट लांच की गयी है । Keshav Prasad Maurya (IOS और android) मोबाइल ऐप का भी संचालित किया जा रहा है।इस वेबसाईट और ऐप पर घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी या सार्वजनिक शिकायत, अनुरोध पत्र या सुझाव इस ऐप और वेबसाइट पर दे सकते हैं और सुझाव या शिकायती पत्र पर हुई कार्यवाही का विवरण भी वह घर बैठे देख सकते हैं।