Breaking News

पुरवा उन्नाव जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/ वारंटी अभियुक्तों/ बाल अपचारी की गिरफतारी हेतु निरन्तर अभियान चलाया जारहा है इसी कृम थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु० अ० स०114/2022 धारा ,377,506 व3/4 पास्को एक्ट व3(2)5 SCST AKT में वांछित चलरहे बालअपचारीगण 1 आदित्य शंकर पुत्र रबी मिश्रा निवासी मोहल्ला सीतलगंज कस्बा व थाना पुरवा जनपद उन्नाव 2 शिवा शुकला पुत्र जगदीस निवासी मोहल्ला पस्चिम टोला कस्बा व थाना पुरवा जनपद उन्नाव को आज 24 अप्रैल2022 को थाना पुरवा पुलिस द्वारा मिर्री चौराहा कस्बा पुरवा से उपरोक्त मुकदमा के विवेचक उपपुलिस अधीक्षक पुरवा पंकज सिंह द्वारा विवेचना में अभियुक्त गणों की अप्राध साबित होने पर सकुषल गिरफतारी कर दोनो ही आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया गिरफतारी करने वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव ,हेड का०राजेन्द्र सरोज ,का० पंकज कुमार ,सहित अन्य लोग सामिल रहे।

रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई पुरवा उन्नाव

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!