हरख बाराबंकी खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगाचरण ब्लॉक हरक अंतर्गत चियारा ग्राम में पंचायत सहायक की नियुक्ति हुई थी लेकिन पंचायत सहायक को दूसरी नौकरी मिल जाने के चलते वह पंचायत सहायक चियारा के पद से इस्तीफा दे दिया था तभी से आज तक दूसरा पंचायत सहायक वहां नहीं नियुक्त किया गया है जिससे ग्राम प्रधान के द्वारा कराए जा रहे कार्यों को लेकर दिक्कतें उठानी पड़ रही है पंचायत सहायक का पूरा कार्य मजबूरी बस प्रधान अतर सिंह वर्मा को देखना पड़ रहा है प्रधान ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है वहीपंचायत भवन के बगल में ही बना शौचालय जिसमें छोटे-छोटे गड्ढे होने के कारण गड्ढे पूरे भर गए हैं और गंदा मल बाहर निकल रहा है इस व्यवस्था के चलते ग्रामीणों को कभी भी संक्रामक रोग से आक्रमण करना पड़ सकता है
