(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम रमसहांय में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब गांव की एक 22 वर्षीय युवती शिल्पी पुत्री शेषनरायन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक परिजनों ने युवती के शव को फांसी के फंदे से उतारकर आंगन में लिटा दिया था। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र व हिमांशु पांडेय ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा शोक है। परिजनों के अनुसार शिल्पी घरेलू कार्यों में दक्ष और व्यवहार में सहज थी, ऐसे में उसका यह कदम सभी को हैरान कर गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असल वजह सामने आ सकेगी। वहीं गांव में इस दुखद घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है।
