मिश्रिख सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरसावां में गुरुवार की सुबह लगभग 11:30 बजे किशोरी ने गांव के बाहर बबूल के पेंड में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी रामकेशव की पुत्री शिवानी (17) गुरुवार की सुबह गांव के बाहर शौच के लिए गई थी। वहीं पर दुपट्टे का फंदा बनाकर बाबुल के पेंड में झूल गई। जब देर तक शौच करके वापस नहीं आई तब परिजन ढूंढते हुए गांव के बाहर गए तब शिवानी को पेंड में झूलता देख चीख पुकार मच गई।
