खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
लखीमपुर खीरी। समाजसेवा के पथ पर सतत अग्रसर मोहन बाजपेई ने अपने सहयोगियों के संग मिलकर भीषण गर्मी में सड़कों पर परिश्रम कर रहे ठेला चालकों, रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा चालकों एवं अन्य मेहनतकश जनों को मीठा शरबत, शीतल पेयजल की बोतलें तथा अंगोछा प्रदान कर उनके श्रम को नमन किया।यह सेवा कार्य न केवल एक मानवीय संवेदना का परिचायक है, अपितु सामाजिक उत्तरदायित्व की उत्कृष्ट मिसाल भी प्रस्तुत करता है। भीषण ताप में तपते इन श्रमिकों के चेहरों पर क्षणिक मुस्कान लाना ही शायद सच्ची पूजा और सेवा का स्वरूप है।
