खबर दृष्टिकोण
संवाददाता पुरवा उन्नाव।
पुरवा उन्नाव मंगलवार18 अक्टूबर को जनपद की खाद्यसुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जनपद सहित पुरवा तहसील क्षेत्र की प्रमुख बजारों में अभियान चलाकर कार्य वाही की गयी की आगामी दीपावली के त्योहार में आम जनमानस को शुध्ध मिस्ठान एवं पेपदार्थ उप्लभध हो सके।
जिसमें 1बनस्पति से सम्बन्धित साली मार बेर्कस कालूखेड़ा, तथा कटरी पीपर खेड़ा उन्नाव निमाण इकाई,2 चेरी से सम्बन्धित शालीमार बेर्कस कालूखेड़ा कटरीपीपर खेड़ा र्निमाण इकाई वही खोया से बनने वाली मिठाई साप एखलाक नगर तथा खोया से सम्बधित बनने वाली मिठाई मरहला चौराहा बेसन से सम्बन्धित अकोहरी चौराहा मौरावां तथा छेना मिठाई ठकुराई न खेड़ा मौरावां विनष्टीकरण 45 किलो ग्राम वहीं बैकरी बिस्किट नगर पस्चिम मौरावां तथा खोया अकोहरी चौराहा मौरावां पर बिक रहे खोया को का सैम्पल शामिल किया गया सभी उपरोक्त संग्रहित नमूनों को विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित करना तय किया जायगा।