एसडीएम पीएल मौर्य व उनकी अर्धांग्नी सहित सैकड़ों भक्तों ने भरा कलश
अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
लहरपुर(सीतापुर)- आज लहरपुर के तहसील प्रांगण में भव्य कलश पग यात्रा का प्रारम्भन हुआ।
कलश यात्रा तहसील प्रांगण से सूर्यकुंड मंदिर स्थल में सम्पन्न हुई जिसमें उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य व उनकी धर्मपत्नी सहित सैकड़ों संख्यायो में महिला भक्तों ने घटों को भर के कलश यात्रा में अपने जीवन को भक्तिमय बनाने के लिए लालायित प्रतीत हुई।
आपको बताते चलें कि लहरपुर तहसील प्रांगण में श्री महायज्ञ के अवसर पर भारत के कोने-कोने से आए हुए महान, तपस्वी, संत गणों के मुखारविंद से अमृत कथा की भीनी-भीनी बरसात होगी जिसको सुनकर के समस्त भक्त गण अपने जीवन में चारित्रिक वक्तयव को श्रवण कर अपने जीवन को धन्यमय बनायेगे। इस मौके पर संत गण ,तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी, लहरपुर वन क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मल्ल, लहरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह,पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रमानिकेत सिंह तोमर, ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा,कानूनगो बीड़ी यादव,संग्रह अमीन रमाकांत, सहित हजारों संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे