Breaking News

रोडवेज कर्मचारी सयुंक्त परिषद समिति की बैठक में डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही की मांग की

 

 

सहायक प्रबंधक गोला डिपो को सौंपा ज्ञापन।

 

खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा

 

गोला गोकर्णनाथ खीरी।

रोडवेज कर्मचारी सयुंक्त परिषद समिति की बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों ने की भागीदारी । बैठक में अन्य विषयों के साथ राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अनधिकृत अबैध रूप से संचालित हो रही डग्गामार वाहनों की स्थिति पर चर्चा हुई। डग्गामार वाहनों पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा सहायक प्रबंधक गोला डिपो को ज्ञापन सौंपा। जनपद के उक्त स्थानों एवं परिवहन निगम की बस स्टेशन के समीप से हो रही खुलेआम डग्गामारी पर रोक लगाने की मांग की गई है।तथा जनपद की सीमा में गुजरने वाली “अखिल भारतीय पर्यटक परमिट धारक बसों की सघन चेकिंग कराकर उनके द्वारा परमिट के शर्तों के किये जा रहे उल्लंघन के आधार पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।साथ ही यह चेताया गया है कि समय रहते इस पर प्रभावी रोक नहीं लगाई जाती, तो इस अवैध संचालन से परिवहन निगम की गिरती आमदनी और कम हो जाएगी,आय के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से लगातार हो रही कटौती एवं आर्थिक ,मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न के कारण इस जनपद के परिवहन निगम कर्मचारी शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे। इसलिए इस स्थिति पर गम्भीरता से विचारकर डग्गामारी पर प्रभावी रोक लगवाने की मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष गोला डिपो प्रमोद कुमार मिश्रा, मंत्री आलोक कुमार अवस्थी व समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!