Breaking News

राजमंत्री ने गांधी जयंती व लाल बहादुर जयंती पर माल्यार्पण कर किया नमन

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने विकास खण्ड मोहनलालगंज का निरीक्षण कर देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्तम्भ पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया.राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने खंड विकास कार्यालय मोहनलालगंज का भ्रमण कर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया तथा इसके बाद ब्लॉक परिसर का निरीक्षण कर मनरेगा महासम्मेलन के लिए दूरस्थ जनपदों से आने वाले मनरेगा कार्मिकों के ठहरने की व्यवस्था की जानकारी ली. इसके पश्चात स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण के शुभारम्भ के अवसर पर डाडा सिकन्दरपुर पहुंच कर गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें कूड़ा एक निश्चित स्थान पर डालने की अपील की अपने संबोधन में उपस्थिति जनसमूह को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में सहयोग करने की अपील की और स्वच्छता के प्रति मौजूद सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई .इस अवसर पर मंडल प्रभारी क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र गरिमा सिंह आनंद मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह महामंत्री अंजनी शुक्ला ग्राम प्रधान रूप रानी समाजसेवी करन सिंह महिला मंडल अध्यक्ष शालिनी सिंह पूनम सिंह मानसिंह एवं समाजसेवी करन सिंह ने मा० मन्त्री जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया इसके बाद मोहनलालगंज की मऊ गांव में मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं मौजूद सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्टेडियम से लेकर रोड तक प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, जिला महामंत्री रामलाल डीपीआरओ शास्वत सिंह खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व विकास खण्ड के कर्मचारी उपस्थित रहे |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!