आलमबाग पुलिस ने एक शातिर चोर को थाना क्षेत्र स्थित टुनटुनिया फाटक सीएनडब्ल्यू रोड से गिरफ्तार किया । पुलिस ने गिरफ्त में आए शातिर की निशानदेही पर एक चोरी का ई रिक्शा नम्बर यूपी 32 एस एन 5341 व ई रिक्शे का पहिया बरामद किया है। आलमबाग अतिरिक्त प्रभारी शिवशंकर महादेवन के मुताबिक पकडे गए शातिर ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय विजेन्द्र सिंह चौहान पुत्र शिववरन सिंह चौहान निवासी तालकटोरा रोड़ राजाजीपुरम थाना 138/547 तालकटोरा लखनऊ व स्थायी पता मोहान थाना हसनगंज जनपद उन्नाव के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक शातिर को थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।
