ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील के कनकहा ग्राम पंचायत में ऊसर दर्ज सरकारी जमीन पर कब्जा कर बिल्डर ने प्लाटिंग के लिये नाली व सड़क बना दी थी।ग्रामीणो ने एसडीएम अंकित शुक्ला से शिकायत कर सरकारी जमीन से कब्जा हटाये जाने की मांग की थी।एसडीएम के आदेश पर बुद्ववार को कानूनगो शिव नारायन सिंह व हल्का लेखपाल सतेन्द्र कुमार ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच के बाद सरकारी अभिलेखो ऊसर दर्ज आठ बिस्वा जमीन पर कब्जा कर बनायी गयी नाली व सड़क को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया।एसडीएम ने बताया अवैध कब्जा हटायी गयी सरकारी जमीन की कीमत पचास लाख रूपये के आसपास है।
