Breaking News

चकमार्ग पर मिला पुजारी का शव, हड़कंप

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी- जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को चक मार्ग पर संदिग्ध हालात में पुजारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने खुद मौके वारदात पर पहुंचकर जांच पड़ताल और पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के मुंशीपुरवा सोंधवा गांव में स्थित मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे पुजारी नान्हू पुत्र बाबूलाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के चक मार्ग पर पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देखा और फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कारवाई शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एस पी अर्पित विजयवर्गीय स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की गई जांच कर रही है, कि पुजारी की किसी से कोई रंजिश तो नहीं थी। मृतक पुजारी करीब आठ माह पहले बहराइच से आकर मंदिर में पूजा अर्चना कराता था।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!