गौरी ऊंचाहार- क्षेत्र के गौरी शंकर मंदिर में विधायक डॉ. मनोज पाडेय ने रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर लोककल्याण की कामना की। बाद में उन्होंने गौरी शंकर स्थल व गोकना घाट को पर्यटन स्थल घोषित किये जाने की घोषणा की। सावन मास के आखिरी सोमवार क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने पत्नी पूनम पांडेय के साथ बड़ागांव स्थित गौरीशंकर मन्दिर में रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि गौरीशंकर मंदिर स्थल तथा गोकना गंगा घाट को उनके प्रयास से सरकार ने पर्यटक स्थल घोषित किया है। जिसमें विकास होने से दोनों स्थानों पर लोगों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और लोगों का आवागमन बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि गौरीशंकर मन्दिर क्षेत्र का 45 लाख 40 हजार रुपए की लागत से विकास कार्यों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें आरसीसी रोड, यात्रियों के लिए टीन शेड व बाउंड्रीवाल का निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …