राजधानी लखनऊ
राष्ट्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं वितरक साथियों द्वारा हृदयगति रूक जाने से अपने वितरक साथी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दी गई विनम्र श्रद्धांजलि के संबंध में
आई टी डिपो के बेहद लोक प्रिय वितरक उदय प्रताप सिंह उर्फ बबलू का कल हृदय गति रुक जाने से प्रातः काल समाचार पत्र वितरण करते हुए विकास नगर सेक्टर 6 मे अचानक मृत्यु हो गई l जिसकी खबर मिलते ही राष्ट्रीय समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं वितरक साथियों मे शोक की लहर दौड़ गई जिनका अंतिम संस्कार गोमतीनगर मे स्थिति भैसा कुण्ड के शमशान घाट पर प्रेस संस्थाओं के उच्च अधिकारियों एवं विभागीय कर्मचारियों के साथ साथ राष्ट्रीय समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं वितरक साथियों के अतिरिक्त रिश्तेदारों के बीच सैकड़ों की संख्या में हुआ l
उदय प्रताप सिंह उर्फ बबलू भाई के हुए अचानक आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय, राष्ट्रीय संयोजक एवम स्टार अश्विनी पांडेय , प्रदेश अध्यक्ष सतीश प्रसाद, प्रदेश महामंत्री ज्ञानू तिवारी ने गहरा शोक जताया है इसके अतिरिक्त लखनऊ प्रभारी अजय कुमार सिंह उर्फ साधु बाबा ने अपने समाचार पत्र वितरण केन्द्र पर आज प्रातः काल भोर पहर अपने केंद्र के वितरक साथियों एवं समिति के पदाधिकारियों के साथ 2 मिनट का मौन व्रत धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे इस पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान सुनिश्चित कर मोक्ष की प्राप्ति देते हुए इस विषम परिस्थिति में जूझ रहे शोकाकुल परिजनों को सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करने की कृपा करें l
इस दौरान आईo टीo डिपो के अध्यक्ष राम इक़बाल शर्मा,महामंत्री दत्त पाण्डेय, आनन्द द्विवेदी, दीपक कुमार, प्रशांत राउल, राजेंद्र वर्मा, कमलेश प्रजापति ,धर्मराज सिंह उर्फ धरमू, शैलेन्द्र वर्मा, दिनेश कुमार, मनीष कुमार, गोपाल,रघुवेन्द्र सिंह सोलंकी, सुखराम मौर्य, नीरज गुप्ता, अजय शुक्ला, सुशील तिवारी, उपेन्द्र श्रीवास्तव,श्याम बाबू, महेश चंद्र शुक्ला,इत्यादि लोग मौजूद रहे l साधन्यवाद l