पड़ोसी व्यापारी के विरोध पर दुकान संचालक ने अराजक तत्वों संग मिलकर दी जान माल की धमकी, मुकदमा दर्ज,
आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग, आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए मार्केट अन्नपूर्णाना प्लाजा में संचालित एक चाय की दुकान पर खुलेआम किशोर छात्र छात्राओं को नशे का लती बनाने का आरोप लगा उसी प्लाजा में एक व्यापारी को विरोध करना महंगा पड़ गया। दुकान संचालक ने अपने अराजक तत्व साथियों सग मिलकर अपने दरोगा पिता की दबंगई दिखाते हुए जान माल की धमकी तक दे डाली। जिससे नाराज व्यापारी ने स्थानीय आशियाना थाना पहुंचकर आरोपितो के खिलाफ लिखित शिकायत की है पुलिस ने धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
आशियाना थाना इलाके के एलडीए मार्केट अन्नपूर्णाना प्लाजा में चरसी अड्डा के नाम से चाय की दुकान संचालित है। वहीं इसी मार्केट में दुकान संख्या ए 42 में अमित कुमार सिंह पुत्र राम करन सिंह का कलेक्शन आफिस संचालित करते हैं। पीड़ित अमित सिंह के मुताबिक चाय की दुकान पर आएदिन किशोर छात्र छात्राएं आते हैं । जिनको दुकान संचालक नशे के लिए प्रेरित करता है और किशोरो को नशीला पदार्थ मुहैया कराता है। इस बात को लेकर उन्होंने बीते पांच दिन पूर्व विरोध किया तो चांय दुकान संचालक अश्विनी व आशीष अपने कुछ साथियों संग मिलकर उनका रास्ता रोक लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान अश्विनी ने अपने दरोगा पिता को बुला लिया और मेरे संग दबंगई करने लगे। जिसपर फोन द्वारा चौकी इंचार्ज को सूचना देते हुए पीड़ित ने स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस ने धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।