आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। मानक नगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी केटीएम मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित वाहनस्वामी ने गाड़ी गायब देख स्थानीय थाने पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मानक नगर थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि कनौसी निवासी विवेक प्रताप पाल पुत्र अजय प्रताप टीपी नगर स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में काम करता है। बीते सात अप्रैल को नाइट शिफ्ट दौरान अपने मित्र की केटीएम बाइक यूपी 32 एलवाई 4759 लेकर होटल गया था। जहाँ से देर रात अपने दोस्त मानक नगर क्षेत्र निवासी तरुण शर्मा के घर आया था और अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। प्रातः जब 4:00 बाहर निकल कर देखा तो बाइक अपने स्थान से गायब थी काफी तलाशने के बाद बाइक नहीं मिली। जिसपर पीड़ित ने अपने मित्र को चोरी की जानकारी दे स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
