Breaking News

हापुड़ में जनपद स्तरीय छह दिवसीय रामायण चित्रकला कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

 

 

*खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवादाता मोनिश खान*

 

*कार्यशाला का उद्देश्य केवल कला नहीं, बल्कि बच्चों को संस्कार, चरित्र और संस्कृति की शिक्षा देना है – डॉ.सुमन अग्रवाल*

हापुड़ अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान व संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशन व एड्यूलीडर्स यूपी के संयोजन में जनपद स्तरीय छंह दिवसीय रामायण चित्रकला कार्यशाला का आयोजन नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में हुआ। जिसका शुभारंभ प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल ने किया प्रशिक्षण में बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से रामायण के विशेष प्रसंगो को अभिव्यक्त करने के गुण सीखें जिला समन्वयक व राज्य आईसीटी पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में स्कूल के बच्चों को श्री राम व रामायण के चरित्र पर विविध गतिविधियों हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का चारित्रिक विकास हो सकेगा और वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों व जीवन चरित्र से परिचित हो सकेंगे उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या संस्कृति विभाग की थीम पर संस्कार भारती और सांस्कृतिक एवं कल्चरल मंत्रालय अयोध्या के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है कार्यशाला में समन्वयक डॉ .सुमन अग्रवाल व प्रशिक्षक नीतू नांरग ने बच्चों को चित्रकला की बारीकियां सिखाई। पहले ही दिन बच्चों ने राम वनवास, सीता हरण, राम भरत मिलन आदि प्रसंगों को अपनी कल्पना और रंगों के माध्यम से कागजों पर उकेर रहे हैं। कहीं राम का वनगमन है, तो कहीं लंका विजय। चित्रों के माध्यम से भाईचारा, संयम, कर्तव्य और सत्य की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही है उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य केवल कला नहीं, बल्कि बच्चों को संस्कार, चरित्र और संस्कृति की शिक्षा देना है इन गतिविधियों से बच्चों में अभिव्यक्ति की क्षमता के साथ-साथ संस्कारों का भी विकास हो रहा है इस मौके पर डॉ हरजीत कौर, लक्ष्मी शर्मा, सुमन ,सोनम आदि मौजूद थी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!