विरोध पर उग्र हुए भूस्वामी ने दी जातिसूचक गालियां, उच्च अधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली थाने पर एक युवक ने एक थाना क्षेत्र के कनौसी में एक खाली भूमि का सौदा करने के बाद लाखो रूपये का अग्रिम भुगतान ले रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करने के बावजूद बैनामा नहीं दिया और भूमि को किसी अन्य को एग्रीमेंट कर दिया | इसकी जानकारी होने पर जब पीड़ित ने भूस्वामी से विरोध किया तो भूस्वामी उग्र हो गया और जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी देने लगा जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने पर करते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी से शिकायत की है | ऊंच अधिकारी के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |
गोमती नगर आवास विकास काशीराम कालोनी निवासी सुशील कुमार पुत्र स्व लल्लू सिंह के उसने वर्ष 2018 सितम्बर माह में कृष्णा नगर कनौसी केसरी खेड़ा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन बीघे भूमि का सौदा एक करोड़ 10 लाख में मुकेश कुमार पुत्र रामसरन के साथ पार्टनरशिप में
चन्द्रशेखर चौरसिया पुत्र स्व रामआसरे चौरसिया सेक्टर डी एलडीए कालोनी कानपुर रोड लखनऊ निवासी से किया था। जिसके एवज में 28 लाख 60 हजार रुपये भुगतान कर जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट हुआ था | इसके अलावा उक्त भूमि का कोर्ट में विवाद चल रहा था जिसका निपटारा करने के नाम पर उसका 18 लाख रूपये खर्च हुआ | लेकिन आरोपित जमीन का बैनामा करने के नाम पर उसे टरकाता रहा और इस बीच जनवरी माह में उक्त भूमि को आरोपित ने मुकेश भदौरिया पुत्र कुशल पालन भदौरिया व अरविन्द मिश्रा पुत्र ओंकारनाथ मिश्रा को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया। पीड़ित को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह आरोपित के घर जाकर आपत्ति जताई जिसपर आरोपित भूस्वामी उग्र हो गया और जातिसूचक गालियां देते हुए जानमाल की धमकी देने लगा | जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से की थी लेकिन पुलिस से कोई मदद न मिलने पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण से मदद की गुहार लगाते हुए शिकायत की है | पुलिस उपायुक्त के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस ने धोखाघड़ी अमानत में ख्यानत धमकी व जातिसूचक गालियां देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |