Breaking News

चौकी प्रभारी नियामतपुर द्वारा बैंक का निरीक्षण

 

रिपोर्टर:’ वी॰पी॰ चतुर्वेदी

 

नियामतपुर जालौन:- 28 अक्टूबर गुरुवार को इंडियन बैंक शाखा नियामतपुर का चौकी प्रभारी नियामतपुर राजेंद्र सिंह व कांस्टेबल हर्षित प्रताप ने औचक निरीक्षण किया चौकी प्रभारी ने बैंक के अंदर तथा बाहर खड़े लोगों को बताया कि बैंक के आसपास या अंदर कोई अपरिचित व्यक्ति या जिस पर किसी प्रकार का संदेह हो उसकी तत्काल सूचना 112 नंबर तथा हमारे नंबर पर दें जिससे उसके ऊपर कार्यवाही की जा सके वैसे हमारा एक व्यक्ति बराबर बैंक खुलने से लेकर तथा बंद होने तक ड्यूटी पर रहता है आप लोग ड्यूटी पर तैनात हमारे पुलिसकर्मियों को बता सकते हैं जिससे आप लोगों की सहायता की जा सके बैंक के अंदर उपस्थित शाखा प्रबंधक तथा कर्मचारियों से कहा कि आप लोगों से हम कह रहे हैं कि यदि कोई अपरिचित व्यक्ति या जिस पर संदेह हो या बैंक में बदतमीजी करें तो आप लोग तत्काल सूचना दें जिससे आपकी तथा क्षेत्रीय जनता की सहायता की जा सके हम लोग आप लोगों के लिए हमेशा सेवा के लिए तैयार हैं आप लोग निश्चिंत होकर जनता की सेवा करें।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी भगवान परशुराम जयंती पर प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा द्वारा किया गया भव्य पूजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा     लखीमपुर खीरी । भगवान परशुराम जयंती …

error: Content is protected !!