खबर दृष्टिकोण संवाद
कसया, कुशीनगर। जिले की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब द्वारा सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए कसया विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय कनखोरिया में बुधवार को नव प्रवेशित बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए। इस सराहनीय पहल से बच्चों में नया उत्साह देखा गया और उनके शैक्षिक जीवन को संबल प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव अजय सिंह ने कहा, “बच्चों को शिक्षित और सशक्त बनाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। शिक्षा ही समाज को दिशा देती है, और ऐसे छोटे-छोटे प्रयास भविष्य को बड़ा बदलाव देने की क्षमता रखते हैं।” विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपेश कुमार सिंह ने कहा, “यह सेवा कार्य न केवल बच्चों के शैक्षिक जीवन में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि उनके मनोबल को भी सशक्त बनाएगा।
कार्यक्रम में क्लब सचिव अजय सिंह के साथ डॉ. जे.के. पटेल, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, सत्येंद्र राय एवं अरुण मौर्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पुनः आभार प्रकट किया।
