Breaking News

युवती लापता,फेसबुक फ्रेंड पर भगा ले जाने का आरोप,

 

मुकदमा पंजीकृत।

 

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत रथींन्द्र नगर कालोनी की घटना।

 

लखनऊ।संवाददाता

 

लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत रथींन्द्र नगर कालोनी में रहने वाली 20 वर्ष की युवती किताब लाने के बहाने घर से निकली,वापस नहीं आई,खोजने पर भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो पीड़िता की मां ने,युवती के एक फेसबुक फ्रेंड पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

गुडाना देवी पत्नी स्व ओम प्रकाश यादव, मकान नंबर-592झ / 194 रथीन्द्र नगर, तेलीबाग, लखनऊ में रहती हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रोशनी यादव उम्र लगभग 20 वर्ष, बीती 08 जुलाई, समय सुबह लगभग 10 बजे हमें बताकर गयी कि वह अमीनाबाद किताब खरीने जा रही है।

उसके बाद अभी तक रोशनी घर नहीं आयी है। उसके मोबाइल नंबर -9336793273 पर कई बार फोन किया ,लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ है। लगभग तीन वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से मैंने बेटी को फोन नं0-7651879611 पर राहुल चौरसिया पुत्र राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया मसं-डी44/186-ई रामापुरा लकसा 220 वाराणसी से बात करते सुना था।

 

गुडाना देवी का कहना है उनको पूरा यकीन है कि,राहुल चौरसिया ही रोशनी को बहला-फुसला कर भगाकर ले गया है।और उसका भी मोबाइल नंबर बंद है।

इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!