आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के सिचाई विभाग कॉलोनी में रहने वाले एक कर्मी के बंद घर का ताला तोड़ कर बेख़ौफ़ चोरो ने घर की आलमारी के लॉकर से लाखो रूपये के कीमती गहने चोरी कर फरार हो गए | घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
सिचाई विभाग में प्रधान सहायक पद पर कार्यरत शरद चंद्रा बारावीरवा स्थित परिकल्प कॉलोनी में अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक वह बीते शनिवार को अपने परिवार संग पैतृक गाँव मलिहाबाद शादी समारोह में सम्मलित होने गए थे जहाँ से पत्नी व बच्चे अपने मायके आशियाना चले गए और वह सोमवार को सीधे अपने कार्यालय सदर चले गए थे | सरकारी आवास में ही दूसरे तल पर रहने वाले पडोसी ने घर का ताला टुटा देख फोन पर जानकारी दी | जिसपर घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और आलमारी खुला हुआ था और उसमे रखे कीमती गहने गायब थे | जिसपर पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सुचना दी | वहीँ पीड़ित के मुताबिक चोरो ने उनके घर से लगभग चार लाख कीमत के जेवर चोरी किये है | पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर जाँच में जुटी है |