कर्बला अब्बास बाग़ में अवैध कब्ज़ों के विरोध मेंमा ने की बड़ी अपील
कर्बला अब्बास बाग़ में अवैध कब्ज़ों के विरोध में उठी आवाज़, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता फैजान कुरैशी
लखनऊ। राजधानी के पुराने शहर स्थित कर्बला अब्बास बाग़ में भूमाफियाओं के बढ़ते अवैध क़ब्ज़ों और शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज बुधवार, 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे एक विरोध सभा आयोजित की जाएगी।
सभा में मौलाना सरताज़ हैदर (नायब इमामे जुमा), मौलाना रज़ा हुसैन, मौलाना आदिल फ़राज़, मौलाना क़मरुल हुसैन, मौलाना हसन जाफ़र, मौलाना फिरोज़ हुसैन, मौलाना शबाहत हुसैन, मौलाना ज़व्वार हुसैन, मौलाना तफ़सीर हुसैन, मौलाना शाहिद हुसैन, मौलाना नज़र अब्बास और मौलाना मंज़र अली आरफ़ी समेत शहर के कई प्रमुख उलमा-ए-किराम शामिल होंगे।
उलमा ने कहा कि यह हमला सिर्फ मौलाना कल्बे जवाद पर नहीं, बल्कि पूरी क़ौम पर किया गया है। उन्होंने समुदाय से अपील की कि “मौलाना अपने लिए नहीं, बल्कि क़ौम के हक़ और औक़ाफ़ की हिफाज़त के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति का फ़र्ज़ बनता है कि वह मैदान में आए।
मंगलवार शाम मौलाना कल्बे जवाद जब थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित कर्बला अब्बास बाग़ में अवैध निर्माण देखने पहुंचे, तभी भूमाफिया अपने गुर्गों के साथ पहुंचा और धार्मिक नारे लगाते हुए मौलाना पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जिससे स्थानीय पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं।
मौलाना ने बताया कि उन्होंने लगभग आठ माह पहले पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक थाना ठाकुरगंज पुलिस ने रिपोर्ट नहीं भेजी। उनका आरोप है कि “स्थानीय पुलिस की देखरेख में ही पूरा अवैध निर्माण जारी है।”
मुख्यमंत्री योगी से कार्रवाई की उम्मीद
मौलाना कल्बे जवाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे अब्बास बाग़ की ज़मीन पर हो रहे निर्माण को भी तुड़वाएंगे।
