Breaking News

बिजलीकर्मियों ने निजीकरण का टेंडर निकालने पर दी आंदोलन की चेतावनी 

 

खबर दृष्टिकोण समीर खान

 

लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु कोई भी टेंडर प्रकाशित किया गया तो बिना किसी और नोटिस के तत्काल आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। निजीकरण के विरोध में 14 मई से बिजली कर्मी नियमानुसार कार्य आंदोलन प्रारंभ करेंगे । संघर्ष समिति की आज हुई बैठक में पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा 12 मई की वार्ता का पूर्णतया असत्य और भ्रामक प्रेस नोट जारी करने पर भारी आक्रोश व्यक्ति किया गया। संघर्ष समिति ने कहा कि पावर कारपोरेशन के द्वारा जारी असत्य प्रेस नोट से प्रदेश भर के बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा व्याप्त है। संघर्ष समिति ने इस बाबत पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन को पत्र भेजकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि वार्ता के समुचित वातावरण के लिए आवश्यक है कि भविष्य में इस प्रकार के प्रेस नोट जारी न किए जाएं।पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के निर्णय के विरोध में प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी और अभियंता 14 मई से नियमानुसार कार्य आंदोलन करेंगे। नियमानुसार कार्य आंदोलन के तहत बिजली कर्मी अपने लिए निर्धारित कार्य की अवधि में ही कार्य करेंगे। साथ ही बिजली कर्मी अपने लिए निर्धारित ड्यूटी ही करेंगे अन्य कोई ड्यूटी नहीं करेंगे। नियमानुसार कार्य आंदोलन से होने वाली किसी भी परिस्थिति की सारी जिम्मेदारी पावर कार्पोरेशन प्रबंधन की होगी।संघर्ष समिति ने एक बार पुनः कहा है कि निजीकरण के संदर्भ में वार्ता का समुचित वातावरण बनाने हेतु पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को आंदोलन के फलस्वरूप की गई समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां तत्काल वापस लेनी चाहिए।

About Author@kd

Check Also

आरसीबी के समर्थकों ने खरगापुर ग्राम में खुशी का इजहार कर मनाया जश्न

  ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण लखनऊ राजधानी के ब्लॉक गोसाईगंज क्षेत्र के खरगापुर ग्राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!