भाई ने दोस्तों पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए भाई को मारकर नहर में फेंक देने का लगाया आरोप
खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ।
सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में इंद्रा नहर से कंप्यूटर मैकेनिक का शव उतराता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस घटना पर मृतक के भाई ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर स्थित महामाया नगर तकरोही के रहने वाले शिवा सिंह (25) कंप्यूटर मैकेनिक थे।भाई अजीत ने बताया कि उनका भाई बीते रविवार सुबह अपने दोस्तों अभिषेक,आकाश, अवधेश एवं मनजीत के साथ घूमने की बात कहकर घर से चला गया था उसके बाद रविवार शाम 4:00 बजे अभिषेक ने भाई को फोन करके बताया कि उनका भाई शिवा बीबीडी स्थित इंदिरा डैम के पास नहर में नहाते समय पैर फिसल जाने के कारण डूब गया था घटना पर पहुंचकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद से एसडीआरएफ की टीम के साथ घरवाले भी खोज रहे थे भाई ने बताया की सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ढकवा गांव के पास इंदिरा नहर में शव को बहकर आते देखा तो एसडीआरएफ टीम को बताया गोताखोरों द्वारा शव को निकल गया तो मिले शव की शिनाख्त भाई ने शिवा के रूप में की शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
वही भाई ने मामले में साथ गए दोस्तों पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मारकर फेक देने का आरोप लगाया उन्होंने यह भी बताया कि उसके भाई के पास से मोबाइल एवं हाथ में पहना हुआ कड़ा गायब है उन्होंने बताया कि दोस्त बहुत कुछ छुपा रहे हैं वहीं उन्होंने बताया कि भाई के सीने एवं गले में चोट के निशान हैं। घर वालों ने पुलिस से मोबाइल कॉल डिटेल के साथ गए साथियों से से पूछताछ की मांग की।