खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ।
ज्येष्ठ के प्रथम बडे मंगलवार के, शुम पावन अवसर पर जगदम्बिका पाल सांसद ने बजरंग बली की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ पर किया। इस अवसर पर सीबीएसई में टॉप करके वाले बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा आज के यह होनहार बच्चे आने वाले कल में देश का गौरव बढ़ाएंगे। इस मौके पर उन्होने बच्चों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया।



