खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ।
थाना गोसाईगंज पुलिस ने घर के अंदर से जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र पीड़िता रानी पत्नी मनीष कुमार निवासी कोरियानी कस्बा व थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ द्वारा बीते 09 मई को लिखित तहरीर देते हुए बताया गया कि 07 मई को उसके घर पर एक अज्ञात व्यक्ति किराये से कमरा लेने के लिये आया था जिसको बताया कि मेरा घर निर्माणाधीन है, अभी बनने में समय लगेगा। तब उसके द्वारा कहा गया कि आप मुझसे 20 हजार रुपये एडवांस ले लो और अपने मकान का काम पूरा करवा लो। उसके बाद उस व्यक्ति के द्वारा पीड़िता को अपनी बातों में फंसाकर उसके जेवर देखने के लिये मांगे गये। वादिनी मुकदमा के द्वारा उसे अपने कान के सुई-धागा व मंगलसूत्र दिखाया गया और उसे दिखाने के बाद कमरे के अन्दर चौकी में बिस्तर के नीचे रख दिया। जिसे अभियुक्त के द्वारा देख लिया गया। फिर अगले दिन अभियुक्त घर पर आया और उसने मौका पाकर उसके जेवर चोरी कर लिये।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर चोर की शिनाख्त कर आरोपी आशीष दीक्षित निवासी इमलिया कला रामनगर कोट थाना कोतवाली सदर जनपद सुल्तानपुर को पूर्वांचल पुल के नीचे लखनऊ सुलतानपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी किये गये जेवर बरामद किया गया है।
