Breaking News

उपजा की बैठक में कार्यशाला आयोजित किए जाने पर की गई चर्चा

 

 

उरई । सभी पत्रकार मिलकर कार्यालयों में जाकर संपर्क करें इससे न केवल जन संपर्क बढ़ेगा बल्कि सभी को पत्रकारों की एकता का भी एहसास होगा। सभी पत्रकारों को एक होने की जरुरत है। यह बात रविवार को आकांक्षा रिसोर्ट में उपजा की बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व उपजा संरक्षक केपी सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि व्यवसाई, गुटखा व मौरंग माफिया पत्रकार नहीं हो सकता। पत्रकारों की श्रंखला में केवल वही शामिल हैं जो खबरें लिखते हैं या फील्ड में रहते हैं। ऐसे पत्रकारों से प्रशासन की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ पत्रकार व उपजा संरक्षक राकेश द्विवेदी ने कहा कि पहले हमें अपनी लेखनी को सुधारना होगा। यदि हमारी लेखनी कमजोर होगी तो हमारी विश्वसनीयता कम होगी। वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि यदि हम ग्राउंड पर जाकर रिपोर्टिंग करेगें, तो हमारी पत्रकारिता में अधिक वास्तविकता झलकेगी। उपजा संरक्षक रामआसरे त्रिवेदी ने कहा कि यदि हम एक दूसरे की खामियां गिनना बंद कर एक जुटता दिखाएं तो पत्रकारों का उत्पीड़न अपने आप कम हो जाएगा। उपजा संरक्षक सुनील शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के हितों का हमेशा ख्याल रखा जाएगा। उनका उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगा। उपजा जिलाध्यक्ष अचल शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। अतिशीघ्र एक ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगें, जो न केवल पत्रकारों बल्कि समाज के अन्य लोगों के काम आएगा। बैठक को संरक्षक देवेंद्र त्रिपाठी, विमल पांडेय, सोनू शर्मा, अनिल ओझा, मतलूब चंदेल, सुशील नायक, अंकुर श्रीवास्तव, दुष्यंत सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अजय सोनी ने किया। इस दौरान अखिलेश प्रजापति, आशुतोष द्विवेदी, मनोज कुमार सैनी, सत्येन्द्र राजावत, रोहित सोनी, राघवेंद्र शर्मा, महेश प्रजापति, नीरज प्रजापति, सुरेंद्र राजावत, कमलेश कुमार रावत, राहुल प्रजापति, रामजी व्यास, मुहम्मद उमर, अमित खरे, • शुभम अग्रवाल, शंकर शुक्ला, मुजीव आलम, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, ब्रजेश बादल आदि लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!