मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में स्थित कृष्णा कालोनी में शुक्रवार को रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में युवक का सदिग्धं परिस्थितियों में औधे मुंह शव पड़ा मिला।मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस शव ने कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।एसीपी राज कुमार सिंह व इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पुलिस ने पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कही है।
मोहनलालगंज कस्बे में कोतवाली के पीछे स्थित कृष्णा कालोनी में शुक्रवार की दोपहर रेलवे लाइन के पास झाड़ियो में उधर से गुजरे राहगीरो ने एक युवक का औधे मुंह शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।शव मिलने की सूचना के बाद हड़कम्प मच गया ओर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।पुलिस को मौके से एक एविल इजेंक्शन की खाली शीशी व यूज हुयी सिरींज,तम्बाकू की फटी हुयी पुड़िया,जली हुयी सिगरेट के कुछ टुकड़े, एक लोहे की चैन,एक माचिस व जली हुयी मोमबत्ती, खाली अग्रेंजी शराब की शीशी पड़ी मिली।वही मृतक की जामा तलाशी में पुलिस को पैंट की जेब से 54 रूपये मिले।मौके पर मौजूद लोगो द्वारा मृतक की पहचान करने पर पुलिस ने परिजनो को सूचना दी,तब जाकर मौके पर पहुंचे बुजुर्ग अजीत सिहं निवासी गोपालखेड़ा मजरा पुरसैनी थाना मोहनलालगंज ने मृतक की शिनाख्त अपने बेटे जरनैल सिहं(40वर्ष) के रूप में की।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।एसीपी राज कुमार सिहं ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है मृतक जरनैल सिहं अत्यधिक नशे का आदी थी,नशे की ओवरडोज से मौत होने की आंशका है।पीएम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
पोते के सिर पर कंधा रख बिलख पड़ा बुजुर्ग पिता……
बेटे जरनैल सिहं का शव मिलने की जानकारी के बाद बुजुर्ग पिता अजीत सिहं अपने पोते राजकरन के साथ मौके पर पहुंचा,जहां बेटे का शव देख वो बिलख पड़ा ओर अपने पोते के कंधे पर सिर रोने लगा।बुजुर्ग पिता ने कहा उसके बुढापे की लाठी टूट गयी।मृतक का बड़ा भाई हीरा सिहं हत्या के मामले में पहले से ही जेल में बंद है,अब दूसरे बेटे जरनैल की नशे की लत ने जान ले ली।मृतक के परिवार में पत्नी दलजीत कौर,बेटा राजकरन व बेटी मुस्कान प्रीत कौर है।
