Breaking News

बारहवी के छात्र ने फांसी का फंदा लगा गंवाई जान,

 

आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,

आशियाना कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम एक छात्र ने अपने घर में दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा बना फाँसी लगा अपनी जान गवां दी। बाजार से खरीदारी कर घर वापस लौटी माँ बहन ने बेटे को फंदे से झूलता देख घर मे कोहराम मच गया ।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ पुलिस को छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है।

आशियाना कोतवाली प्रभारी के मुताबिक रायबरेली रोड स्थित सपोर्ट गंज के मकान संख्या 589ख/575 में रहने वाला बारहवी का 17वर्षीय छात्र अभिजीत निषाद पुत्र रामू निषाद ने रविवार शाम अपने घर में जंगले से दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा बना फाँसी लगा ली। बाजार से खरीदारी कर वापस घर लौटी माँ-बहन ने बेटे को फंदे से झूलता देख घर में चीख पुकार मच गया।वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस को मृतक छात्र के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमे छात्र ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाने की बात लिखी है।वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक छात्र एलपीएस स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था पिता साउथ अफ्रीका में एक निजी कंपनी में कार्यरत है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!