गांव के दो लोगों पर चोरी का आरोप, मुकदमा दर्ज
खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद
लखनऊ।
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के मस्तेमऊ गांव में एक घर से चोरों ने मोबाइल, नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर छानबीन के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
मस्तेमऊ की रहने वाली सर्वेश्वरी पत्नी पप्पू ने बतया कि रविवार की सुबह लगभग 4 बजे उनकी बेटी राधा सो रही थी, तभी उसको लगा की कोई उसके पैर से पायल निकाल रहा है। तब तक चोर ने एक पैर की पायल खोल चुके थे। वह दूसरे पैर की पायल खोल रहा था तभी उनकी बेटी की आँख खुल गयी। इस पर वह चोर एक पैर की पायल लेकर भाग गया। इसके बाद बेटी ने सबको उठाया और पूरी बात बताई। पीड़िता ने जब देखा तो घर में रखे 10 हजार रुपये नगद व मोबाइल भी गायब था। पीड़िता ने घर के पास एक घर में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसे पता चला कि गांव के ही दो लोग चोरी करने आये थे। जिसमें से अभिषेक ने पायल निकाली थी जबकि उसके साथ आया अरविन्द बाहर खड़ा था। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की है जिस पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश कर रही है।